उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। इस घटना में वर्तमान ग्राम प्रधान के मामा घायल हो गए, जबकि पूर्व ग्राम प्रधान के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला जिले के असोथर थाना क्षेत्र का है। असोथर थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 12 दिसंबर को वह अपने ड्राइवर और मामा के साथ सरकी ठेके की दैनिक बिक्री का पैसा लेने जा रहे थे। रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर बेसडी मोड़ पर धर्मराज पुत्र बिंदु प्रसाद मिश्रा निवासी ऐझी ने सुरेंद्र कुमार के मामा बलराम निवासी सेवरामऊ पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली बलराम के दाहिने हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गए। सुरेंद्र कुमार और उनके साथियों ने आरोपी धर्मराज को तमंचे सहित मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी धर्मराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घायल बलराम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
https://ift.tt/5EVwfNa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply