फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा स्थित भगवानदीन गया प्रसाद पेट्रोल पंप पर एक युवक ने सेल्समैन को चकमा देकर 1750 रुपये लूट लिए। घटना बुधवार शाम की है और पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बुधवार शाम करीब 6:37 बजे एक युवक सफेद अपाचे बाइक से पेट्रोल पंप पर आया। उस समय सेल्समैन राजेंद्र सिंह पेट्रोल भर रहे थे। युवक ने राजेंद्र सिंह से फुटकर पैसे मांगे। राजेंद्र सिंह ने कुछ पैसे गिनकर युवक को दिए। युवक ने पैसे लेने के बाद राजेंद्र सिंह को भुगतान नहीं किया और तुरंत बाइक स्टार्ट कर 1750 रुपये लेकर फरार हो गया। सेल्समैन राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने बाइक सवार का पीछा किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के मैनेजर को दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की पड़ताल जारी है।
https://ift.tt/ReEPjtu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply