उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मंदिर के पुजारी के साथ दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुजारी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। यह वारदात किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव स्थित शनिदेव हनुमान मंदिर के बाहर हुई। मंदिर के पुजारी कुंवर चंद्र शुक्ला ने बताया कि कुछ दबंग लोग मामूली बात को लेकर मंदिर के बाहर पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब पुजारी ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए हैं। पीड़ित पुजारी कुंवर चंद्र शुक्ला ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मंदिर के बाहर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। पुजारी ने पहले स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन उनका आरोप है कि वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पुजारी के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। पुजारी के प्रार्थना पत्र पर चौकी प्रभारी को जांच सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Q5CvEk6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply