उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में एक शादी समारोह से लौटते समय पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने पति के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मीरखपुर मोहल्ले की है। मीरखपुर निवासी राज बहादुर के 33 वर्षीय पुत्र सुनील अपनी 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह के दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद फिर से बढ़ गया। गुस्से में गुड़िया देवी ने अपने पति सुनील के सिर पर ईंट से वार कर दिया। सुनील खून से लथपथ हो गया। सुनील की सूचना पर 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बिंदकी सीएचसी पहुंचाया। बिंदकी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सुनील की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शादी समारोह में किस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
https://ift.tt/RvUs8lu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply