उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने एक ट्रेडर्स की दुकान से लाखों रुपये की चोरी का खुलासा किया है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पारादान गांव में हुई इस वारदात में एक चोर ने दुकान में घुसकर 1.20 लाख रुपये नकद चुरा लिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खजुहा चौकी प्रभारी बृजेन्द्र कुमार ने बताया कि यह घटना 4 दिसंबर की रात को हुई थी। पारादान गांव निवासी दुकानदार चुन्नू सैनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात चोर उनकी दुकान में घुसा, पहले कोल्डड्रिंक पी और फिर 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर पल्सर बाइक से फरार हो गया। सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर की पहचान हरीखेड़ा गांव निवासी अमन पुत्र रज्जन (27) के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अमन अपनी पल्सर बाइक से कहीं जाने के लिए निकला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पारादान के आगे घेराबंदी कर अमन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अमन के पास से चोरी के 28 हजार 515 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक बरामद की गई है।
https://ift.tt/OikF2Rs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply