उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच, कोहरे का असर भी जनजीवन पर दिखना शुरू हो गया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। विशेष रूप से दलहन और तिलहन की फसलों पर कोहरे के संभावित प्रभाव को लेकर किसान चिंतित हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने खेतों में जाकर किसानों से बात की। किसान रामनरेश और मलखान ने बताया कि फूलों वाली फसलों में कोहरे के कारण पत्तियों पर पानी की बूंदें जम जाती हैं। इससे पत्तियां झुलस जाती हैं और फसल बर्बाद हो जाती है।किसानों के अनुसार, लही, गोभी, अरहर, मटर, आलू सहित पत्ती आधारित अन्य फसलें कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। अधिक कोहरा गिरने से इन फसलों को भारी नुकसान होता है।किसानों ने यह भी बताया कि यदि कोहरा नहीं पड़ता है, तो फसलें सुरक्षित रहती हैं और उन्हें अच्छा दाम भी मिलता है। उन्होंने दिसंबर के मौजूदा मौसम का जिक्र करते हुए चिंता जताई कि अगर जनवरी में ठंड के साथ घना कोहरा पड़ा, तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, अभी तक फतेहपुर में घना कोहरा नहीं पड़ रहा है, इसलिए फसलों पर तत्काल कोई गंभीर असर नहीं देखा गया है। ठंड में वृद्धि हुई है, लेकिन किसान भविष्य में पड़ने वाले कोहरे को लेकर सतर्क और चिंतित हैं।
https://ift.tt/xFam5uL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply