उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक नहर किनारे गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हुसैन गंज चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने संगठन के एक नेता को हिरासत में ले लिया। यह घटना फतेहपुर के हुसैन गंज थाना क्षेत्र के चितीसापुर गांव के पास हुई। बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ता गोवंश के कटे सिर को लेकर हुसैन गंज चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने गौवध करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर डीएसपी गौरव शर्मा, थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर बजरंग दल के नेताओं के साथ उनकी नोकझोंक हुई। नोकझोंक बढ़ने पर पुलिस ने भिटौरा प्रखंड के संयोजक नरेंद्र हिन्दू को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले गई। पुलिस ने गोवंश के कटे हुए सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पशु अस्पताल भेज दिया है। बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि संगठन द्वारा लगातार गौवध की सूचना पुलिस को दी जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि वे सोमवार को मिले गोवंश के कटे सिर पर कार्रवाई की मांग को लेकर आए थे, लेकिन पुलिस ने उनके एक पदाधिकारी को हिरासत में ले लिया। इस मामले में थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिस जगह पर गोवंश का सिर मिलने की बात कही जा रही है, वहां पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की गई है। गोवंश के कटे हुए सिर को पशु चिकित्सालय भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी बताया गया है कि हिरासत में लिए गए नरेंद्र हिन्दू दो दिन पहले ही मजार तोड़ने के एक मामले में जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आए थे। डीएसपी गौरव शर्मा के निर्देश पर थाना पुलिस ने गौवध अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल किया है और हिरासत में लिए गए नरेंद्र हिन्दू को एक घंटे बाद छोड़ दिया गया।
https://ift.tt/TzhqnHt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply