उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा कोतवाली क्षेत्र के भगलपुर गांव के पास हाईवे पर एक बाइक को कार से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पीड़ित ने पुलिस पर हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले को दबाने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक से की है। किशनपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बडवा निवासी वैभव मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 दिसंबर को वह काम से खागा कचहरी गए थे। वहां अवनीश द्विवेदी, अनुराग और ब्रजेश ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वैभव ने किसी तरह अपनी जान बचाई और न्यायालय में शरण लेकर पुलिस हेल्पलाइन को सूचना दी। युवक ने कहा-पुलिस ने सही से कार्रवाई नहीं की पुलिस ने वैभव को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन जब वह अपने साथी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तो आरोपियों ने अपनी चार पहिया गाड़ी से उनका पीछा किया। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वैभव घायल हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को थाने ले गई। वैभव मिश्रा ने आरोप लगाया कि उन्हें रात भर थाने में बिठाए रखा गया और एक कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवाकर हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में खागा कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि वैभव मिश्रा की बहन की शादी अवनीश द्विवेदी से हुई थी। लड़की पक्ष ने अवनीश के खिलाफ कानपुर में दहेज प्रथा का एक मामला दर्ज कराया है, जो अभी विचाराधीन है। वहीं, अवनीश द्विवेदी ने खागा न्यायालय में एक वाद दायर किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि वैभव मिश्रा ने उनके वैवाहिक जीवन को बर्बाद कर दिया है और इसी वजह से यह सब हो रहा है। कोतवाली प्रभारी ने कार से बाइक में टक्कर मारने की बात को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वैभव की तहरीर पर अवनीश सहित तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की गई है।
https://ift.tt/xtDLzqN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply