फतेहपुर जिले के खागा तहसील में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव में शनिवार दोपहर करीब 01 बजे तालाब में मछली पकड़ रहे दो युवकों की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटित हुई जब गांव के तालाब में मछली पकड़ रहे ब्रिजलाल पुत्र महावीर (50) और राजू पुत्र इंद्रपाल (35) पानी में उतरे थे। इसी दौरान, तालाब के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर सीधे पानी में गिर गई। तार गिरने से पूरे तालाब में तेज करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लेकिन करंट के खतरे के कारण कोई भी तालाब के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बिजली आपूर्ति बंद करवाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ऊपर से गुजर रही यह हाईटेंशन लाइन लंबे समय से जर्जर हालत में थी। बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग से कई बार शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप यह दुखद हादसा हुआ। खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं घटना से संबंधित ग्रामीणों के बयान भी दर्ज कराये जा रहे हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/AVMXrYb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply