भास्कर न्यूज | फतेहपुर फतेहपुर मंडल के मुख्य बाजार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों तथा खाद्य सामग्री की दुकानों पर स्वदेशी स्टिकर लगाए गए और पत्रक वितरित कर ग्राहकों व आम जनता से देश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग की अपील की गई। कार्यकर्ताओं ने लोगों से शपथ पत्र भरवाकर यह संकल्प भी दिलाया कि वे अपनी दैनिक जरूरतों के लिए स्वदेशी वस्तुओं को ही प्राथमिकता देंगे।भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी ने बाजार भ्रमण के दौरान दुकानदारों और उपभोक्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों का दायित्व है कि वे देश के कारीगरों, किसानों, कुटीर एवं लघु उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के अधिक उपयोग से स्थानीय रोजगार बढ़ेगा, छोटे उद्योग मजबूत होंगे और देश आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगा।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, पूर्व जिला उपाध्यक्ष किरण बेसरा, भागीरथ मंडल, जियाराम वास्की, अनंत मंडल, शामिल रहे।
https://ift.tt/h1o3KVv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply