उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के असोथर ब्लॉक की सरकंडी ग्राम सभा में लाखों रुपए के भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई है। इस मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और अवर अभियंता ग्रामीण नरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने 2 सितंबर 2025 को असोथर थाने में अवर अभियंता ग्रामीण सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने ग्राम प्रधान पुष्पा देवी (48) निवासी राधानगर और अवर अभियंता ग्रामीण नरेंद्र गुप्ता (40) निवासी लखनीपुर, प्रयागराज को रविवार को शहर के तामेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए असोथर थाने को छावनी में बदल दिया गया था। तीन थानों की पुलिस और पुलिस लाइन के जवानों को तैनात किया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया। खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर 11 अगस्त 2025 को सरकंडी ग्राम पंचायत में स्थलीय जांच की गई थी। इस जांच में वर्ष 2023-24 के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के मजदूरी भुगतान में अनियमितताएं पाई गईं थीं। जांच में सामने आया कि 20 आवास लाभार्थियों की मजदूरी उनके खातों के बजाय अन्य लोगों के खातों में भेजी गई थी। मनरेगा सॉफ्टवेयर के अनुसार, कुल 1,36,762 रुपए की अनियमितता पाई गई। वर्ष 2023-24 में कुल 704 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वीकृत किए गए थे। जांच में यह भी पता चला कि मजदूरी का एक बड़ा हिस्सा लाभार्थियों के अलावा अन्य लोगों के नाम पर मास्टर रोल जारी करके भेजा गया था। कुल 55,46,326 रुपए की धनराशि में से कुछ प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को मिली, जबकि शेष बड़ी रकम अन्य लोगों के खातों में भेजी गई। थाना प्रभारी विरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच डीएसपी कर रहे है।
https://ift.tt/4cdY2D1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply