DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फतेहपुर एसपी ने 3 डीएसपी के कार्यक्षेत्र बदले:कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दी नई जिम्मेदारियां

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने तीन डीएसपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह फेरबदल मंगलवार को किया गया, जिसके तहत उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, प्रमोद कुमार शुक्ला को डीएसपी खागा से हटाकर डीएसपी अपराध, यातायात, यूपी 112, महिला थाना और साइबर थाना की जिम्मेदारी दी गई है। ब्रज मोहन राय, जो पहले डीएसपी अपराध/यातायात/यूपी 112 थे, अब डीएसपी जाफरगंज के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उन्हें थाना जाफरगंज, ललौली, चांदपुर और गाजीपुर के साथ-साथ सीसीटीएनएस, एलआईयू, चुनाव प्रशिक्षण, कार्यालय और भवन संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी भी दी गई है। दुर्गेश दीप को डीएसपी जाफरगंज से डीएसपी खागा बनाया गया है। वह थाना खागा, धाता, खखरेरू, किशनपुर और सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि यह बदलाव अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में फतेहपुर के सभी 21 थानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।


https://ift.tt/saxojW5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *