फतेहगढ़ पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 151 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मालिकों के चेहरों पर खुशी और राहत साफ दिखाई दी। कई लोग भावुक हो गए और उन्होंने पुलिस टीम का सार्वजनिक रूप से आभार व्यक्त किया। पुलिस के अनुसार, इन मोबाइलों को खोजने के लिए सर्विलांस सेल और पुलिस टीम ने कई दिनों तक अथक प्रयास किए। देखें, 3 तस्वीरें… तकनीकी जांच, कॉल डिटेल्स, लोकेशन ट्रैकिंग और क्षेत्रीय नेटवर्क की मदद से इन मोबाइलों को दूसरे जिलों और दूरदराज के इलाकों से भी बरामद किया गया। एसपी ने सर्विलांस टीम की मेहनत की सराहना की। एसपी ने यह भी बताया कि भविष्य में खोई हुई वस्तुओं को तत्काल ट्रैक करने के लिए पुलिस तकनीकी संसाधनों को और मजबूत करेगी। फतेहगढ़ पुलिस की इस पहल से स्थानीय लोगों को न केवल राहत मिली है, बल्कि उनमें पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है कि पुलिस हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।
https://ift.tt/r5YhZ7m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply