मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। ऐन वक्त मां वहां पहुंच गई और उसने शोर मचाकर परिवार को एकत्र कर लिया। आनन फानन में युवक को नीचे उतारा गया। तभी पुलिस भी पहुंच गई। फिलहाल युवक का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पहले एक नजर वारदात पर लालकुर्ती के कोठी उलफतराय में जगवीर सिंह चौहान का परिवार रहता है। जगवीर सिंह की मौत हो चुकी है, जिसके बाद बच्चे ही परिवार को संभाल रहे हैं। रविवार देर रात जगवीर सिंह के 28 वर्षीय बेटे आदित्य चौहान ने फांसी लगा ली। ऐन वक्त पर मां दयावती पहुंच गई और उन्होंने बेटे को लटके देख शोर मचा दिया। परिवार ने संभाला आदित्य को बताया जाता है कि शोर सुनकर परिवार के लोग उस कमरे की तरफ भागे, जहां आदित्य लटका था। मां ने आदित्य को संभाल रखा था। परिवार के अन्य लोगों ने उसे संभाला और फंदे से नीचे उतारा। तभी किसी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से भिजवाया आदित्य के द्वारा यह कदम उठाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की और आदित्य को सीधे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। एसओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों से पूछताछ की गई है लेकिन किसी ने कोई वजह नहीं बताई है। फिलहाल आदित्य का उपचार चल रहा है।
https://ift.tt/50SYhaV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply