कानपुर के वी एसएसडी डिग्री कॉलेज नवाबगंज के प्रिंसिपल प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक के निलंबन के मामले में शनिवार को कानपुर विश्वविद्यालय प्रिंसिपल एसोसिएशन (कूपा) के प्रतिनिधिमंडल ने सीएसजेएमयू के वीसी प्रो. विनय पाठक से मुलाकात की। मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य के निलंबन का विरोध किया और बहाली की मांग की। बताते चलें कि तीन दिसंबर को वीएसएसडी कॉलेज के प्रबंधन ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया था। प्रबंधकीय दवाब का उल्लेख
कूपा की ओर से वीसी को दिए गए पत्र में लिखा है कि निलंबित किए गए प्राचार्य प्रो. बिपिन कौशिक ने बताया कि वीएसएसडी कालेज की एक प्रोफेसर के अवकाश स्वीकृति को लेकर उनके ऊपर दबाव बनाया गया। इसके साथ ही प्रो. कौशिक ने छात्रनिधि के अवधिक रुप से संचालित करने के हेतु प्रबंधकीय दवाब का उल्लेख किया है। बिना सुने स्वीकृत हो गया निलंबन
वीसी को दिए गए पत्र में लिखा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वीसी के द्वारा प्रबंध समिति के प्रस्ताव को बिना पीड़ित पक्ष सुने स्वीकृत कर दिया गया। वीसी, प्राचार्य परिषद के संरक्षक भी हैं। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति का पक्ष सुनने की आवश्यकता है। कूपा की ओर से संरक्षक प्रो. विवेक द्विवेदी, अध्यक्ष प्रो. अनूप सिंह व महामंत्री प्रो. वीके कटियार मौजूद रहे। शिक्षक संघ ने की बैठक
इसके अलावा कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित शिक्षक संघ कार्यकारिणी की एक आपात बैठक सुदर्शन सोसायटी कैंप कार्यालय में हुई। बैठक में सभी शिक्षकों ने वीएसएसडी कॉलेज प्रबंधतंत्र द्वारा प्राचार्य के निलंबन की निंदा की। बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गया कि प्रिंसिपल प्रो. बिपिन कौशिक का निलंबन वापस लिया जाए। संघ की ओर से इस मामले पर एक पत्र सीएसजेएमयू के वीसी प्रो विनय पाठक को दिया गया । संगठन के अध्यक्ष डॉ कमलेश यादव और महामंत्री डॉ अखंड प्रताप सिंह आदि रहे।
https://ift.tt/Eckr3OB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply