लखनऊ की वसंत कुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन समारोह में बनाई गई पार्किंग में इंजीनियरों ने बड़ा झोल किया। जिस पार्किंग को बनाने में 60 लाख का खर्च हुआ। उसका बिल इंजीनियर ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत करके तीन गुना से ज्यादा करीब 2.25 करोड़ का बना दिया। फाइल जब अफसरों के पास साइन के लिए पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। हालांकि अफसर की निगाह पड़ने के बाद इंजीनियरों ने फाइल को दबा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसंत कुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया था। 25 दिसंबर को हुए उद्घाटन समारोह में प्रेरणा स्थल के आसपास 13 पार्किंग बनाई गई थी। जहां पर अलग अलग जिलों से आए मेहमानों की गाड़ियों की पार्किंग होनी थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा इन पार्किंग को बनवाया गया था। हर पार्किंग को अलग-अलग जिलों के हिसाब से नामित किया गया था। इन 13 पार्किंग में एक सबसे बड़ी पार्किंग बनाई गई थी जहां पर सीतापुर और लखीमपुर की बस खड़ी होनी थी। प्राधिकरण ने इसकी जिम्मेदारी सहायक अभियंता राहुल वर्मा को दी थी। इस पार्किंग में कुल 860 बसों के खड़े होने की व्यवस्था की गई थी। जमीन को किया समतल और बनाया रैम्प पार्किंग स्थल पर 860 बेसन की खड़ी होने की व्यवस्था करनी थी। बड़ी संख्या में बसें खड़ी हो जाने की वजह से अफसरों ने आशंका जताई थी की स्थल के आसपास की जमीन कहीं धंस ना जाए। इसको देखते हुए पहले मिट्टी डाली गई फिर एक पक्की लेयर बनाई गई। वही पार्किंग तक पहुंचने के लिए करीब 20 मीटर का एक पक्का रैंप भी बनाया गया था। जिसका खर्च करीब 60 लाख होना था। पर इंजीनियरों ने इसका एस्टीमेट 2.25 करोड़ का बना दिया। जब अफसरों के पास फाइल साइन के लिए गई तो गलत एस्टीमेट का हवाला देते हुए साइन करने से मना कर दिया। इसके बाद जिम्मेदार इंजीनियर ने फाइल को दबा दिया। सूत्रों के मुताबिक कार्यदाई संस्था ने जो मैटेरियल इस्तेमाल किया है वो भी गुणवत्ता पूर्वक नहीं है। पार्किंग को समतल करने के लिए बगल के प्लांट से निकली मिट्टी विकास प्राधिकरण के नियम अनुसार किसी भी पार्किंग को बनाने के लिए उससे पहले समतल किया जाता है। समतल करने के लिए उस पर डाले जाने वाली मिट्टी को बाहर से लाया जाता है। जबकि कार्यदाई संस्था ने इंजीनियरों के साथ मिलीभगत करके पार्किंग के बगल में खाली पड़े प्लांट से ही मिट्टी को खोदकर अपने इस्तेमाल में ले लिया।
https://ift.tt/1YBcend
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply