वृंदावन थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रेम मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने सुबह करीब 7 बजे सड़क किनारे एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष प्रतीत हो रही है। उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उसके फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पहचान की संभावना को देखते हुए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक कहीं बाहर से तो नहीं आया था। प्रेम मंदिर जैसे व्यस्त क्षेत्र में शव मिलने से स्थानीय लोगों में चर्चा बनी हुई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता हो या उससे संबंधित कोई जानकारी रखता हो तो वृंदावन पुलिस से संपर्क कर सहयोग करें, ताकि समय रहते मृतक की पहचान हो सके।
https://ift.tt/SjJIPLH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply