कुशीनगर के गडहिया बसंतपुर गांव में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव का 20 वर्षीय युवक प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से आहत होकर अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूत्रों के अनुसार, युवक बिंदेश्वरी पुत्र राम का एक युवती से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि हाल ही में उसने युवती को प्रेम प्रस्ताव दिया था, जिसे युवती ने अस्वीकार कर दिया। प्रस्ताव ठुकराए जाने से मानसिक रूप से आहत बिंदेश्वरी ने आवेश में आकर गांव के पास स्थित करीब 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ने का निर्णय ले लिया। सुबह ग्रामीणों ने युवक को टावर पर खड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। घबराए हुए ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए युवक के परिजनों को भी बुलाया गया। पुलिस और परिजन लगातार उसे नीचे उतरने की समझाइश देते रहे, लेकिन युवक एक ही बात पर अड़ा रहा—“पहले प्रेमिका को बुलाया जाए, तभी नीचे उतरूंगा।” करीब एक घंटे तक चले समझाने-बुझाने के बाद भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा। इसी बीच पुलिस टीम ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए युवक को भावनात्मक रूप से समझाया। परिजनों ने भी उसे भरोसा दिलाया कि उसकी बातों पर गौर किया जाएगा। लगातार प्रयासों के बाद अंततः युवक नीचे उतरने को तैयार हो गया। जैसे ही युवक सुरक्षित नीचे आया, पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उसे शांत कर चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया, ताकि आगे किसी अनहोनी की आशंका ना रहे। ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संयम की सराहना की, जिसके चलते एक बड़ी घटना टल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की काउंसलिंग कराने की तैयारी की जा रही है।इस घटना ने गांव में मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं में बढ़ते भावनात्मक तनाव को लेकर चर्चा तेज कर दी है।
https://ift.tt/o6VdO2m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply