सचेंडी में प्रेमी से बात करते सुन पिता ने बेटी की पिटाई कर दी। जिससे नाराज बेटी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को किशोरी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। मृतका की मां ने बताया कि बेटी का रिश्तेदार युवक से प्रेम प्रसंग था, जिससे वह चोरी–छिपे बातें करती थी। पति ने बात करते सुना तो उसे पीटा था, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली। किशोरी के शव से परिजनों को छोटा मोबाइल मिला, जिसे कॉल डिटेल रिकार्ड के लिए पुलिस ने कब्जे में लिया है। चाय बनाने की बात को किया था अनसुना सचेंडी कस्बा निवासी युवक मूंगफली का ठेला लगाते हैं। परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। पिता ने बताया कि सबसे बड़ी 15 साल की बेटी 8वीं की छात्रा थी। उसने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर जान दी है। मां ने बताया कि सुबह वह बर्तन साफ कर रहीं थी। तीनों बच्चों सो रहे थे, जबकि 15 वर्षीय बेटी व उसके पिता अलग-अलग कमरों में बैठे थे। बेटी फोन पर बात कर रही थी, तभी उसके पिता ने चाय बनाने को कहा, जिसे उसने अनसुना कर दिया। उसे बात करता देखकर पिता ने पीट दिया था। उसके कुछ देर बाद कमरे में बेटी ने दुपट्टे से फांसी लगा ली। मां के अनुसार बेटी का पारिवारिक भांजे से प्रेम प्रसंग था। पति ने चोरी छिपे बात करते पकड़ लिया था, तब उसने शादी करने की इच्छा जताई थी। इस पर उसके पिता ने विरोध जताते हुए उसे पीटा था और फिर बात न करने की चेतावनी दी थी। उस पर नजर रख रहे थे और सुबह उसे बात करते फिर पकड़ लिया। उसने मोबाइल कपड़ों के अंदर छिपाया था, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। सचेंडी पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है, मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/spxR1dF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply