मथुरा के छावनी रेलवे स्टेशन के पास एक महिला ने सड़क पर हंगामा किया। वह अपने प्रेमी के साथ ऑटो में कहीं जाने की तैयारी कर रही थी, तभी दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। प्रेमी महिला को ऑटो में बैठने के लिए मनाता रहा, लेकिन महिला उसे धक्का देकर ताने मारती रही। देखते ही देखते मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। महिला ऑटो से उतरकर सड़क पर चिल्लाने लगी। राहगीरों के पूछने पर उसने बताया कि उसका प्रेमी पिछले 10 साल से उसे धोखा दे रहा था। प्रेमी ने खुद को कुंवारा बताकर महिला के साथ संबंध बनाए और उसकी कमाई पर जीवनयापन करता रहा। महिला को एक फोन कॉल के जरिए पता चला कि उसका प्रेमी शादीशुदा है। यह कॉल प्रेमी की पत्नी ने की थी। इस खुलासे के बाद महिला को सच्चाई का पता चला कि उसका प्रेमी लंबे समय से उससे यह बात छिपा रहा था। सच्चाई सामने आने के बाद महिला ने प्रेमी से बात करना बंद कर दिया था। हालांकि, महिला का आरोप है कि प्रेमी उसे लगातार बहलाने और उससे पैसे मांगने लगा। इसी बात से नाराज होकर महिला ने सड़क पर प्रेमी के खिलाफ हंगामा किया और उसे धोखेबाज बताया। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। यह वीडियो बड़ी संख्या में देखा जा रहा है। पुलिस को भी इस घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/Sbmx3wJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply