DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रेमी ने प्रेमिका के सामने पति का काटा गला:बहाने से स्कूटी से लेकर निकली थी; लुटेरा बनकर युवक ने रोका, बांके से किया वार

सीतापुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। युवक ने पहली पत्नी की मौत के बाद अपनी साली से शादी की थी। साली का किसी और से अफेयर चल रहा था। पति, दोनों के प्रेम में रोड़ा बन रहा था। इसीलिए महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसे अपने साथ स्कूटी से लेकर बाहर निकली। रास्ते में सुनसान जगह पहले से मौजूद प्रेमी ने लुटेरा बनकर स्कूटी रुकवाई। वह मुंह ढके था। प्रेमी ने प्रेमिका के सामने ही उसके पति की चेहरे और गर्दन पर बांके से 3 बार वारकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी पत्नी काजल और उसके प्रेमी अजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका, खून से सने कपड़े, दो मोबाइल और स्कूटी बरामद की है। मामला कमलापुर थाना क्षेत्र के निजामाबाद का है। अब जानिए पूरा मामला… महोली कोतवाली क्षेत्र निवासी मनीष की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद परिवारवालों ने उसकी दूसरी शादी पत्नी की छोटी बहन काजल से 4 साल पहले करवाई थी। दोनों की 3 साल की एक बच्ची भी है। पुलिस का कहना है कि शादी के बाद काजल अक्सर अपने पिता के घर निजामाबाद में ही रहती थी। ससुराल कम ही जाती थी। 26 नवंबर की सुबह मनीष अपनी बच्ची को देखने पत्नी के मायके निजामाबाद आया था। सुबह पत्नी काजल अपने पति को स्कूटी से बस स्टैंड छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान बरईखेड़ा के पास मनीष पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। ट्रामा सेंटर में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस को पत्नी के बयान से उस पर शक हुआ पत्नी काजल ने थाने में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी कहानी में कई विरोधाभास देख पुलिस को उस पर शक हुआ। एसएचओ कमलापुर इतुल चौधरी ने काजल हो हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। प्रेमी और प्रेमिका का 500 दूरी पर घर काजल के अनुसार, उसका निजामाबाद के रहने वाले अजीत से अफेयर चल रहा था। दोनों का घर 500 मीटर दूरी पर है। पति मनीष दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी कारण काजल और अजीत ने मिलकर मनीष को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। प्रेमी ने चेहरा ढककर रोकी स्कूटी 26 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे स्कूटी से मनीष को बस स्टैंड छोड़ने के बहाने घर से निकले थे। यह बात मैंने अपने प्रेमी अजीम को बता दी थी। उसे बीच–बीच में मोबाइल से लोकेशन भी भेज रही थी। सूनसान जगह देखकर अजीत अपने एक साथी के साथ रास्ते में स्कूटी को रोकता है। उसने अपना चेहरा ढका था। वह लोग खुद को लुटेरा दिखा रहे थे। बांके से किया वार, पत्नी लेकर पहुंची अस्पताल मनीष के स्कूटी रोकते ही अजीत ने बांके से तीन बार उसकी गर्दन और चेहरे पर वार दिया। इसके बाद प्रेमी और उसका साथी वहां से भाग गए। पत्नी काजल की सूचना पर पहुंचे उसके पिता घायल अवस्था में लेकर उसे सुबह 7 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ——————————– ये खबर भी पढ़ें…. रील बनाने पर माफिया अतीक के छोटे बेटे पर FIR:गाना बजाया था- तूफान और हम जब भी आते हैं… फाड़ के जाते हैं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें एक धमकी भरा डायलॉग भी जोड़ा गया। रील के बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया। गाने के बोल हैं- ‘सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी… हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी…हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं… तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम… फाड़ के जाते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/qiI4uDM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *