बलिया में प्रेमी ने प्रेमिका के सामने जहर जाकर जान दे दी। मंगलवार दोपहर युवती के ननिहाल मिलने गया था। वहां प्रेमिका को अपने साथ चलने की जिद करने लगा। प्रेमिका ने जाने से मना कर दिया। वह ननिहाल वालों के पैरों में गिरकर प्रेमिका को साथ जाने की जिद करने लगा। परिजन नहीं माने तो प्रेमी ने जहर खा लिया। जिससे वहीं अचेत होकर गिर गया। ननिहाल वाले बेहोशी अवस्था में अस्पताल ले गए। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। लड़की के परिजन शव छोड़कर फरार हो गए। राहगीर की सूचना पर पिता ने शव को लेकर थाने गया। जहां से पुलिस अस्पताल ले गई। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिए। मामला रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर उत्तर पट्टी सरया का है। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें कहा- “मेरा नाम अभय उर्फ इंदल है। अगर मुझे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार सिर्फ पूनम देवी (प्रेमिका की मां) होगी। उन्होंने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है और आत्महत्या के लिए उकसाया है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। अब जानिए पूरा मामला नगरा थाना क्षेत्र के चचया गांव निवासी अभय कुमार (22) उर्फ इंदल का पड़ोस की एक युवती से 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के परिजनों ने उसके हरकत से परेशान हो गए थे। जिससे युवती को उसके ननिहाल भेज दिए। प्रेमिका के दिखने से प्रेमी परेशान था। मंगलवार सुबह पता चला कि युवती अपने ननिहाल गई है। अभय तुरंत बिना किसी को बताए वहां पहुंच गया। प्रेमिका को अपने साथ चलने की जिद करने लगा।प्रेमिका अभय की बात मानने से इनकार कर दिया। वहीं ननिहाल पक्ष के लोग वहां से जाने के लिए कहने लगे। ननिहाल वालों के पैरों में गिरकर प्रेमिका को साथ जाने की जिद करने लगा। फिर भी जाने से मना कर दिया। प्रेमी ने जहर खा लिया। जिससे वहीं अचेत होकर गिर गया। वहीं तुरंत बेहोश हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने अभय को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बलिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे मऊ ले जा रहे थे। रास्ते में दम तोड़ दिया। रिश्तेदार वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने रसड़ा और नगरा थाना पुलिस बल के साथ लड़की के ननिहाल पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ सहित पूरे मामले की जांच में जुटी है। वीडियो में कहा- मेरी मौत की जिम्मेदार पूनम होंगी घटना से पहले अभय का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कहता दिख रहा है-“मेरा नाम अभय उर्फ इंदल है। अगर मुझे कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार केवल पूनम देवी होंगी। उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया है और आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। पिता बोले- लड़की की मां-भाई मौत के जिम्मेदार पिता राम गहन ने लड़की के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन–चार दिनों से बेटे का शोषण कर रही थी। प्रेमिका की मां पूनम देवी, उनके ससुर और मौसिया ससुर ने उसे मारा-पीटा भी था। उन्होंने बताया कि लड़की को उसके ननिहाल भेज दिया गया था। आज मेरा बेटा कैसे वहां पहुंच गया, यह पता नहीं। उसने मोटरसाइकिल और मोबाइल भी ले रखा था। लड़की की मां ने मुझे फोन कर कहा कि अपना लड़का मेरे मायके गया है। आप जाकर उसे ले आइए। लेकिन वजह नहीं बताई। पिता ने आगे बताया कि वे लगातार फोन कॉल्स और अलग-अलग निर्देशों के बीच जगह-जगह भटकते रहे। पहले मुझे मऊ जा रहा था। तभी फिर फोन आया कि वहां मत जाइए। बाद में पता लगा कि बालचंद, राकेश और मुकेश लड़के को लेकर भागे और पुल पर उसकी लाश छोड़कर फरार हो गए।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने फोन मिलाया तो सभी मोबाइल स्विच ऑफ थे। एक लड़के ने आकर बताया कि एक युवक गिरा है। पहले सोचा कोई नशे में होगा, लेकिन जाकर देखा तो वह मेरा बेटा था।” पिता के अनुसार, वे बेटे को लेकर नगरा थाने पहुंचे, जहां से पुलिस उसे मृत अवस्था में जिला अस्पताल ले गई। CO बोले- प्रेम प्रसंग का मामला की आशंका एएसपी उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अमर उर्फ इंदल अपने पड़ोसी रामप्रवेश के रिश्तेदारी में गया था, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल टीम भी मौके की जांच कर रही है। जांच में पता चला कि मृतक पर उसके पड़ोस की पूनम देवी पत्नी रामप्रवेश ने अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा थाना नगरा में दर्ज कराया था। अब मृतक के परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में नया मामला दर्ज किया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ……………….. ये खबर भी पढ़ें…. प्रेमी से पूछा-लड़की की लाश तो नहीं मिलेगी, शादी करवाई:आगरा से भागे; पकड़े जाने पर प्रेमिका पंचायत में बोली- साथ नहीं छोड़ूंगी; VIDEO आगरा में लव अफेयर के बाद घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका के लिए पंचायत बैठी। प्रेमी से पूछा गया कि कोई दबाव तो नहीं है। 6 महीने बाद लड़की की लाश तो नहीं मिलेगी। प्रेमिका से भी पूछा गया कि अगर लड़का कोई काम धंधा नहीं करेगा तो उसे छोड़ तो नहीं दोगी। दोनों हर बात पर राजी हुए तो उनकी शादी करवा दी गई। दरअसल, खेड़ा जवाहर का संदीप और फतेहाबाद के कछपुरा हिमाउपुर की नेहा 6 दिसंबर को घर से भाग गए थे।पढ़ें पूरा मामला…
https://ift.tt/VhJL2z0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply