DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रेमिका के साथ मिलकर मंगेतर को मार डाला:गोंडा से बलरामपुर आया, सिर दीवार पर लड़ाकर मारा, फिर जलाया; प्रेमिका और मां भी गिरफ्तार

बलरामपुर में युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी मंगेतर की हत्या कर दी। वारदात में गर्लफ्रेंड की मां ने भी उसका साथ दिया। युवक की गर्लफ्रेंड ने मंगेतर को मिलने के बहाने अपने घर बुलाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर पहले उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। फिर सिर दीवार पर पटक दिया। वारदात को सुसाइड दिखाने के लिए मिट्‌टी का तेल डालकर उसे जला दिया। फिर खुद ही शोर मचाकर लोगों को बुलाया। कहा कि इसने मेरे घर आकर खुद को जला लिया है। इसके बाद लड़की के परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले में युवती की मां ने युवक, गर्लफ्रेंड और उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है। वारदात रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के लालाडीह गांव की है। अब पढ़िए पूरा मामला… लालाडीह गांव में शरीफुन्निशा अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति अन्नू उर्फ रफीक सऊदी अरब में रहकर काम करते हैं। घर में उनकी बेटी सलीमुन्निशा रहती थी। शरीफुन्निशा के देवर शहजाद उर्फ मो. शफीक ने बताया कि हम लोगों ने अपनी भतीजी सलीमुन्निशा की सगाई गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र निवासी इमरान पुत्र अकबर अली से की थी। सगाई के बाद हम लोग शादी की तैयारी में लगे थे। इसी दौरान हमारे पड़ोस में रहने वाले लाल मोहम्मद की बेटी शकीना ने इमरान से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ली। करीब 2 महीने से दोनों में बातचीत चल रही थी। जब सलीमुन्निशा को इस बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध किया। शकीना और इमरान से इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ। साजिश कर सलीमुन्निशा को घर बुलाया
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे शकीना ने साजिश के तहत सलीमुन्निशा को अपने घर बात करने के लिए बुलाया। वहां पहले से उसने अपने प्रेमी इमरान को बुला रखा था। सलीमुन्निशा के पहुंचते ही शकीना, उसकी मां जैनब और इमरान ने मिलकर पहले पीवीसी पाइप से उसके सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। सिर पर ईंट मारा। इसके बाद भी नहीं मरी तो उसका सिर दीवार से लड़ा दिया। बेहोश होने के बाद मिट्‌टी का तेल डालकर जलाया
जब वो बेहोश हाे गई तो इसे सुसाइड दिखाने के लिए उसके ऊपर मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा दी। इसके बाद शकीना की मां जैनब नाटक करते हुए दौड़कर शोर मचाते हुए बाहर आई। वह कहने लगी कि सलीमुन्निशा ने मेरे घर में आकर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया है। ये सुनते ही परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शरीर करीब 40 फीसदी झुलसा हुआ था। मां ने शव देखकर हत्या का आरोप लगाया मां ने बेटी के शव को देखकर हत्या का आरोप लगाया। मामले में एसपी विकास कुमार के निर्देश पर तीन आरोपियों शकीना, उसकी मां जैनब और इमरान पुत्र अकबर अली को हिरासत में लिया। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आत्मदाह की बात कही। उसके बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट से मौत की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसने सख्ती से पूछताछ की गई, तो आरोपी टूट गए। जुर्म कबूल किया। हत्याकांड को आत्महत्या दिखाने के लिए जलाने की बात भी कबूल की। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। आज खुलासे के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। एसपी विकास कुमार ने बताया- मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लड़का गोंडा से वारदात को अंजाम देने आया था। जबकि बाकी दो लोग मृतका के पड़ोसी हैं। तीनों को जेल भेज दिया गया है।


https://ift.tt/5lpOUXr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *