हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बे के गुरगुज थोक मोहल्ले में शुक्रवार रात एक युवक संदिग्ध हालात में बेहोशी की हालत में मिला था, जिसकी उपचार के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने प्रेमिका और उसकी मौसी पर जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के चंद्रपुरवा बुजुर्ग निवासी राहुल साहू अपनी विधवा मां के साथ ननिहाल देवगांव में रहकर जीवन यापन कर रहा था। वह कस्बे में एक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर के यहां हाइड्रा चालक के रूप में काम करता था। राहुल की जान-पहचान सिसोलर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से थी, जो वर्तमान में कस्बे के गुरगुज थोक में किराए के मकान में अपनी मौसी के साथ रहती थी। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे राहुल युवती की मौसी के घर के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि छोटी नामक महिला उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां से हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में भर्ती कराने वाली महिला का नाम साधना दर्ज किया गया है, हालांकि दोनों महिलाओं के मोबाइल फोन बंद बताए जा रहे हैं। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक के मामा राकेश साहू ने पुलिस को तहरीर देकर राहुल की प्रेमिका और उसकी मौसी पर जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। राहुल दो भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/fLUr53K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply