बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक युवती को भगाकर अपने साथ रखने, जबरन गर्भपात कराने और बाद में मायके छोड़ देने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के पांच दिन बाद यह कार्रवाई हुई। जानकारी के अनुसार, रामनगर क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती की मुलाकात करीब एक वर्ष पूर्व रोहित सिंह नामक युवक से फोन पर हुई थी। बातचीत के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। युवती बालिग थी, इसलिए वह युवक के साथ चली गई और कोर्ट में भी उसके पक्ष में बयान दिया, जिसके बाद दोनों साथ रहने लगे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रोहित उसे राजस्थान ले गया, जहां कुछ महीने बाद उसने अपने दो-तीन मित्रों को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कराने की कोशिश की। विरोध करने पर युवक और उसके परिजनों ने पीड़िता के साथ मारपीट की और दबाव डालकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसे बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया। किसी तरह वह फिर युवक के घर पहुंची तो आरोपी ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया और उसे उसके मायके छोड़ आया। पीड़िता के अनुसार, उसने रामनगर पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उसने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से फरियाद की, जिसके बाद पांचवें दिन पुलिस ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए रोहित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
https://ift.tt/kgWsXwV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply