सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, बल्कि आपके मन में दिक्कत है ये शब्द थे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के लिए। बृहस्पतिवार को मेरठ पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया, जिस दौरान उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी समेत अन्य जगहों पर खूब खामियां मिली । इसके बाद उन्होंने प्राचार्य की खूब क्लास लगाई । जिला अस्पताल में होना था निरीक्षण प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह का निरीक्षण कार्यक्रम अनुसार पीएल शर्मा जिला अस्पताल में होना था। इसको लेकर वहां सुबह से ही तैयारियां चल रही थी। सीएमओ डॉ अशोक कटारिया भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रभारी मंत्री से पहले अस्पताल पहुंच गए थे। लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अपना औचक निरीक्षण कर लिया जिसमें उन्हें खूब खामियां मिली। इमरजेंसी में मरीजों ने की शिकायत प्रभारी मंत्री जब मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे तो मरीजों ने उनसे शिकायत की। किसी ने बताया कि हमे सुबह से इलाज नहीं मिला तो किसी ने इलाज में लापरवाही की बात प्रभारी मंत्री से कही। इसपर धर्मपाल सिंह ने सख्ती दिखाते हुए प्राचार्य से व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। सफाई का रखे विशेष ध्यान- धर्मपाल सिंह धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विशेष ध्यान दे रही है। ऐसे में पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज का अगर ऐसा हाल होगा तो इसका संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा। इस बात पर प्राचार्य ने कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का हवाला देकर सफाई पेश की। बैठने का स्थान बहुत महत्वपूर्ण उन्होंने प्राचार्य से कहा कि इंसान के बैठने का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है, और आपका जो पद है उसके हिसाब से आपके ऑफिस का स्तर नहीं मिलता है। आपके पास एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है जिसके प्रति आपको और ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जिला अधिकारी करेंगे एक महीने बाद निरीक्षण अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों द्वारा इलाज को लेकर लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला अधिकारी डॉ वीके सिंह को निर्देश दिए हैं कि एक महीने बाद आप यहां का निरीक्षण करेगें और सुनिश्चित करेंगे कि किसी मरीज को इलाज के दौरान कोई समस्या तो नहीं हो रही है।
https://ift.tt/ITCE1f0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply