DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रिंसिपल के बेटे की नशा मुक्ति केंद्र में मौत:मां बोली- मेरे बेटे की हत्या की गई; शरीर पर चोट के निशान

वाराणसी में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों ने हंगामा किया। मां ने कहा- मेरे बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला शुक्रवार को सारनाथ के जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र का है। युवक आदित्य बीएचयू से एंथ्रोपोलॉजी की पढ़ाई कर रहा था। जबकि मां प्रतिभा गोस्वामी जीजीआईसी सैयदराज, चंदौली की प्रिंसिपल हैं। जबकि पिता राकेश भारती गोरखपुर में सोल्जर बोर्ड में सुपरवाइजर हैं। मां प्रतिभा गोस्वामी ने कहा- हम लोग मीरापुर बसहीं थाना शिवपुर में रहते हैं। दो साल से बेटा नशे की चपेट में था। 27 दिसंबर को आदित्य (26) नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट कराया था। 27 दिसंबर को मां ने भेजा था नशा मुक्ति केंद्र युवक आदित्य की मौसी चंदा देवी ने बताया- मेरे जीजा राकेश भारती सोल्जर बोर्ड ऑफिस, गोरखपुर में सुपरवाइजर हैं। उनका बेटा आदित्य राज गोस्वामी (26) शराब का लती था। इसके बाद बहन प्रतिभा गोस्वामी ने 27 दिसंबर को सारनाथ के मवैया के जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र से टीम को बुलाया और डिटेक्शन सेंटर भेज दिया। चंदा देवी ने बताया- मेरी बहन ने अपने बेटे से मिलने और कंबल देने के लिए नशा मुक्ति केंद्र पर फोन किया। यहां कहा गया कि रविवार को नहीं मिल सकती हैं। जब वो सोमवार को कंबल लेकर पहुंची तो वहां उन्हें ऑफिस में रोक लिया गया। कहा गया कि आपका बेटा सो रहा है। जगाएंगे तो अग्रेसिव हो जाएगा। वो वहीं कंबल देकर लौट आई। मंगलवार को दोबारा बेटे से मिलने पहुंची मौसी चंदा ने बताया- बहन दोबारा मंगलवार को बेटे से मिलने पहुंची। यहां इस बार भी उन्हें आदित्य से मिलने नहीं दिया गया और कहा गया कि उससे मिलने नहीं दे सकते। वो अग्रेसिव हो जाएगा। आप सीसीटीवी में देख लें। जब उन्होंने CCTV देखा तो उन्हें कंबल ओढ़कर बैठा एक बच्चा दिखाया गया। आज सुबह 8 बजे आई काल मौसी चंदा ने बताया- आज सुबह 8 बजे दीदी के मोबाइल पर कॉल आई। उनसे कहा गया कि आपका बेटा बेहोश हो गया है। उसे दीर्घायु अस्पताल मवैया के ICU में एडमिट करा दिया गया है। आप लोग तुरंत आ जाइए। चंदा ने कहा- किसी युवराज सिंह ने फोन किया था। हम लोग वहां से भाग कर दीर्घायु अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोग मिलकर आदित्य को अस्पताल से निकालकर स्ट्रेचर से स्विफ्ट डिजायर कार में डाल रहे थे। शरीर पर हैं चोट और टार्चर के निशान चंदा ने बताया- हमने पूछा कि क्या हुआ तो पता चला की आदित्य की मौत हो गई। आदित्य सिर्फ बरमूडा पहने हुआ था और उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। शरीर पर जगह-जगह टॉर्चर के निशान थे। इसके बाद हम लोग सारनाथ थाने पहुंचे और तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सारनाथ इंस्पेक्टर पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया- नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक को 27 तारीख को एडमिट कराया गया था। जहां आज बीमार होने के बाद उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने की बात कही है। वहीं नशा मुक्ति केंद्र ने छत से गिरने से लगी चोट से ऐसा होना बताया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। —————————- ये खबर भी पढ़िए- रैपिड-ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले छात्र-छात्रा की सगाई हुई:गाजियाबाद में एक हफ्ते में शादी; लड़की BCA, लड़का ‌B.Tech कर रहा गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले छात्र-छात्रा की इंगेजमेंट (सगाई) करा दी गई। साथ ही शादी की तारीख भी फिक्स कर दी गई। एक सप्ताह में दोनों की शादी कर दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर….


https://ift.tt/xf31iUZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *