DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्राधिकरण ने 9 सालों में एयरपोर्ट को दिए 4822 करोड़:जमीन अधिग्रहण के लिए मिलेंगे 3259 करोड़, 600 करोड़ किए रिलीज

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते है। यहां युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट के निर्माण के लिए नोएडा प्राधिकरण भी एयरपोर्ट में ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। ऐसे में प्राधिकरण निर्माण के लिए लगातार फंड रिलीज कर रहा है। 37.5 प्रतिशत की अंश धारित के सापेक्ष नोएडा प्राधिकरण 31 अक्टूबर 2025 तक कुल 4822 करोड़ 29 लाख 55 हजार 918 रुपए दिए है। इसका ब्योरा बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया। प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सहायक रास्ते के निर्माण और वीआईपी निकासी रास्ते के लिए 11 के वी की लाइन को विस्थापित करने के खर्च 35 लाख 31 हजार के सापेक्ष 13 लाख 24 हजार का भुगतान 4 नवंबर को किया गया। एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। इस क्रम में स्टेट-2 के फेज-2 और स्टेज-2 के फेज-3 में 14 गांव की जमीन अधिग्रहण की जा रही है। ये जमीन करीब 1888 हेक्टेयर से ज्यादा है। इसके लिए कुल 8691 करोड़ 19 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर देने है। इस राशि का एग्रीमेंट के अनुसार 37.5 प्रतिशत यानी 3259 करोड़ 20 लाख रुपए प्राधिकरण को देने है। इसका ब्योरा भी बोर्ड में रखा गया। ऐसे में प्राधिकरण ने बताया कि इस राशि में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1315.68 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई। इसमें पहले फेज के लिए 600 करोड़ रुपए दिए गए। ये पैसा दिया जा चुका है। प्राधिकरण ने अलग-अलग वित्तीय वर्ष में दिया पैसा


https://ift.tt/Wa3OgJ0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *