जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय कथरीपुर में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। निरीक्षण में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद दो शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है और सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह घटना तब उजागर हुई जब खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुंगरा बादशाहपुर ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय, विद्यालय में केवल शिक्षामित्र गगन सिंह उपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका की व्हाट्सएप पर मंगवाई गई फोटो से अनुपस्थिति की पुष्टि हुई। जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापक गिरजाशंकर यादव 21 नवंबर से विद्यालय से अनुपस्थित थे। इसी प्रकार, सहायक अध्यापक विवेक कुमार सिंह 20 से 21 नवंबर तक बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के गैरहाजिर पाए गए। एक अन्य सहायक अध्यापक अक्षय कुमार सिंह को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) पर तैनात किया गया था। हालांकि, निरीक्षण के समय वे सुबह 11 बजे तक DIET परिसर में उपस्थित नहीं थे, जिससे उनके प्रशिक्षण में भागीदारी पर सवाल उठे।इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट के आधार पर, प्रधानाध्यापक गिरजाशंकर यादव और सहायक अध्यापक विवेक कुमार सिंह का अनुपस्थिति अवधि का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।इसके अतिरिक्त, सहायक अध्यापक अक्षय कुमार सिंह को प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति का प्रमाण प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। सभी संबंधित शिक्षकों को 26 नवंबर तक साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय सीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Qfs6eA0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply