कुशीनगर में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को दो विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला पांडे मुन्नीपट्टी स्थित मिनी स्टेडियम में टीआरएल और शाही रथ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने निर्धारित ओवरों में 154 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रजनीश राय ने 17 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेली, जबकि जितेंद्र श्रीवास्तव ने 15 गेंदों में 47 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। प्रशासन एकादश की ओर से शिवबदन यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में मात्र 12 रन देकर तीन अहम विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने उप जिलाधिकारी आशुतोष और थाना प्रभारी सुनील वर्मा की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर मुकाबला अपने नाम किया। आशुतोष ने 12 गेंदों में 29 रन बनाए, जबकि सुनील वर्मा ने 21 गेंदों में 29 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। पत्रकार एकादश की ओर से अनुज राय ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा एक अन्य गेंदबाज ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया। प्रशासन एकादश की कप्तानी उप जिलाधिकारी आशुतोष ने की, जबकि पत्रकार एकादश की कप्तानी शैलेंद्र गुप्ता ने संभाली। शानदार प्रदर्शन के लिए शिवबदन यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार महेश कुमार ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच के दौरान कमेंट्री दिनेश चौहान, सच्चिदानंद यादव और दुर्गेश पाल ने की, जबकि भीम कुशवाहा और इंशाद अंसारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को रिशु इलेवन महराजगंज और कुबेरस्थान के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर अनूप राय, मृत्युंजय ठाकुर, अशोक द्विवेदी, सुरेंद्र द्विवेदी, कृष्ण कुमार गुड्डू, शैलेंद्र, जहांगीर अंसारी, अशोक वत्स, अवधेश राय, प्रदीप उपाध्याय, शंभू ठकुराइ, अनुज यादव, बिट्टू शर्मा और खुरशेद अंसारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
https://ift.tt/gPypIjJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply