प्रयागराज में नारी शक्ति को जगाने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से सनातनी प्रचारक हर्षा रिछारिया ने ‘शक्ति सृजन एक यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका आयोजन श्री रामलीला कमेटी कटरा में किया गया। अभियान का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना और प्रत्येक नारी-बेटी के अंदर विराजमान दैवीय शक्ति को जागृत करना है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता सनातनी प्रचारक हर्षा रिछारिया ने कहा कि आज का युवा धर्म, परिवार और जीवन से भटक रहा है। यह यात्रा उन्हें सकारात्मक रास्ते पर लाने का प्रयास है। कार्यक्रम में दुर्गा सप्तशक्ति की कथाओं के साथ देश की वीरांगनाओं पर चर्चा हुई। रानी पद्मावती का जौहर, रानी दुर्गावती, झलकारी बाई व रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को याद किया गया। उन्होंने जोर दिया कि ये वीरांगनाएं धर्म परिवर्तन या आत्मसमर्पण चुन सकती थीं। लेकिन उन्होंने देश, धर्म, परिवार व मान-सम्मान को प्राथमिकता दी। हम उनकी संतानें हैं। फिर भी नशा, भटकाव व धर्मांतरण फैला रहे हैं। नारी शक्ति पर गहन संदेश दिया गया। प्रयागराज को प्रारंभिक स्थल चुनने का कारण इसकी पवित्रता बताया। भगवान राम व संतों की तपभूमि, माघ मेला का केंद्र—यहां से शुभ कार्य शुरू होते हैं।अगर 50 कार्यक्रमों से 5 युवा सही दिशा पकड़ लें, तो जीवन उद्देश्य सिद्ध माघ मेले में भी ऐसे आयोजन की इच्छा जताई। कल यह यात्रा कौशांबी पहुंचेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उदयभान करवरिया, विशिष्ट अतिथि खुशबू निषाद के साथ अन्य अतिथियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा मौजूद रहे।
https://ift.tt/CY9Pz8T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply