प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बुधवार को शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने शहर की मौजूदा सफाई स्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।महापौर ने बताया कि शहर के डिवाइडरों के दोनों ओर, मुख्य सड़कों के किनारे, ओवरब्रिजों के नीचे और स्टेशन मार्गों पर गंदगी साफ दिखाई दे रही है, जो अस्वीकार्य है। उन्होंने सभी चिन्हित क्षेत्रों में तत्काल और प्रभावी सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया, साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में महापौर ने पेड़ों और शहर में स्थापित मूर्तियों की प्रतिदिन या वैकल्पिक दिनों पर सफाई कराने तथा उनके समुचित माल्यार्पण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्प्रिंकल मशीनों के संचालन का विस्तृत रूट चार्ट महापौर कार्यालय को उपलब्ध कराने को भी कहा।आगामी माघ मेले को ध्यान में रखते हुए, महापौर ने मेला मार्गों, रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डा मार्ग और गंगा-यमुना घाटों पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्थाई चेंजिंग रूम और शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था पर भी जोर दिया।इस बैठक में नगर आयुक्त साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश कुमार, सभी जोनल अधिकारी, अवर अभियंता राम सक्सेना और जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/NtwUvJg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply