इटावा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज से शकूरबस्ती के बीच विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन सप्ताह में अप और डाउन दोनों दिशाओं में चार दिन चलाई जाएगी। इसके संचालन से प्रयागराज, इटावा सहित कई स्टेशनों से नई दिल्ली और शकूरबस्ती तक जाने वाले यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 02275 प्रयागराज-शकूरबस्ती विशेष ट्रेन अप लाइन में 20 दिसंबर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को चलेगी। वहीं वापसी में डाउन लाइन में गाड़ी संख्या 02276 प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेलवे द्वारा एक और विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 02417 को अप लाइन में 21 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को चलाया जाएगा। इसी प्रकार डाउन लाइन में गाड़ी संख्या 02418 का संचालन 22 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को किया जाएगा।
प्रयागराज-शकूरबस्ती विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं। इनमें 2 एसएलआर कोच, 4 सामान्य कोच, 6 स्लीपर कोच, 5 एसी तृतीय श्रेणी और 5 इकॉनमी श्रेणी के कोच शामिल हैं। यह ट्रेन प्रयागराज से रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और फतेहपुर व गोविंदपुरी होते हुए सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर इटावा स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन टूंडला, अलीगढ़, चिपयाबुजुर्ग पास और नई दिल्ली होते हुए शकूरबस्ती पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन शकूरबस्ती, नई दिल्ली, चिपयाबुजुर्ग पास, अलीगढ़, टूंडला, और इटावा रात 9:40 मिनट पर पहुंचेगी। इसके गोविंदपुरी, फतेहपुर होते हुए प्रयागराज, पहुंचेगी रेलवे के इस फैसले से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
https://ift.tt/0XkvYBb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply