प्रयागराज में 3 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियों के बीच, सिविल लाइन स्थित रोडवेज बस अड्डे को अस्थाई रूप से सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने विद्या वाहिनी में शिफ्ट कर दिया गया है। यह कदम बस अड्डे के पुनर्निर्माण कार्य और लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए उठाया गया है। परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, विद्या वाहिनी बस अड्डे से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने में सुविधा होगी। यहां से लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय कर यात्री माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। संगम नोज तक पहुंचने के लिए लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलना होगा। विद्या वाहिनी अस्थाई बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू हो चुका है। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां रात में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, अस्थाई शौचालय और एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, ताकि किसी भी समस्या का त्वरित समाधान हो सके। वर्तमान में इस बस अड्डे से कानपुर, लखनऊ और अयोध्या रूट की बसें संचालित की जा रही हैं। हालांकि, रोडवेज के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने बताया कि अस्थाई बस अड्डे पर यात्रियों की संख्या अभी कम है। उनका आरोप है कि लंबी दूरी की कई बसें सिविल लाइन रोडवेज के बाहर से ही यात्रियों को लेकर रवाना हो रही हैं, जिससे विद्या वाहिनी बस अड्डे पर खड़ी बसों को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम केवल विद्या वाहिनी तक सीमित नहीं है। झूंसी और नैनी में भी अस्थाई बस अड्डों का निर्माण किया जा रहा है। झूंसी बस अड्डे से जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर और वाराणसी रूट की बसें चलेंगी, जबकि नैनी के लेप्रोसी चौराहे के पास बनने वाले अस्थाई बस अड्डे से मिर्जापुर, चित्रकूट और मध्य प्रदेश के रीवा के लिए बसें संचालित की जाएंगी।
https://ift.tt/BT8jkL0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply