प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 15 हजार रुपये मूल्य की 40 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई रेलवे परिसर में बढ़ती अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम, जिसमें राजेश कुमार वर्मा भी शामिल थे, शुक्रवार दोपहर लगभग 3:45 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 04 पर हावड़ा इंड एफओबी-01 के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखा, जिसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पिट्ठू बैग से अवैध अंग्रेजी शराब की 40 पाउच बरामद हुईं। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमर भारतीया (पुत्र अनिल भारतीया, उम्र करीब 20 वर्ष) के रूप में हुई है। वह प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र स्थित सदियापुर के फोर सीजन गेस्ट हाउस का निवासी है। बरामद शराब ‘ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की’ ब्रांड की थी, जिसमें प्रत्येक पाउच 180 एमएल का था। इसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी कर बिहार ले जाता था, जहां उसे ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध कमाई करता था। इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर जीआरपी प्रयागराज थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा संख्या 01/2026 पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की गई है। जीआरपी प्रयागराज ने दोहराया है कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
https://ift.tt/WHt7zBM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply