प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने गुरुवार को झलवा के कटहुला गौसपुर क्षेत्र में लगभग 20 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और अनधिकृत प्लॉटिंग के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की। जोन-02, उपजोन-2A के अंतर्गत हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी ने किया। इसमें PDA की प्रवर्तन टीम के साथ एयरपोर्ट थाना का पुलिस बल भी मौजूद रहा। टीम ने मौके पर मशीनों की मदद से प्लॉटों के मार्किंग, कच्चे निर्माण, सर्वे लेवल और अन्य विकास कार्यों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के अनुसार, इस अवैध प्लॉटिंग में नफीस आलम, रिफाह आलम, कुलदीप कुमार शुक्ला (शुक्ला डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड), जय शंकर दूबे, सुरेंद्र द्विवेदी और अतुल कुमार द्विवेदी (मेट्रो इन्फावेंचर प्राइवेट लिमिटेड) सहित अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित डेवलपर्स द्वारा बिना किसी मानचित्र स्वीकृति और नियमानुसार अनुमति के बड़े पैमाने पर कॉलोनी काटी जा रही थी। शिकायतें मिलने और निरीक्षण में अनियमितताएं पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि शहर और आसपास के इलाकों में अवैध प्लॉटिंग को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। PDA ने यह भी बताया कि अवैध प्लॉटिंग के कारण आम नागरिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही, बिना सुविधाओं वाली कॉलोनियों के निर्माण से शहर के विकास की रूपरेखा भी प्रभावित होती है। इसी कारण ऐसी गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। PDA ने सभी दोषियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि भविष्य में अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर भी इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Vw1MJ39
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply