प्रयागराज के मऊ आइमा थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी गई। कंचनपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अफसर अहमद के रूप में हुई है, जो रईसुल जमा का पुत्र था। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के जगदलपुर थाना देहलूपुर का निवासी था और वर्तमान में प्रयागराज के मारखा मऊ में रहता था। अफसर अहमद सोरांव से अपने घर मारखा मऊ, मऊ आइमा लौट रहा था। जानकारी के मुताबिक अफसर आमतौर पर सफारी गाड़ी से चलता था, लेकिन आज वह बाइक से आ रहा था। कंचनपुरा चौराहे से पहले पहले से घात लगाए 2–3 बदमाशों ने उसे रोककर सिर में गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस इस हत्या को दो साल पुराने नसीम हत्याकांड से जोड़कर देख रही है। नसीम की हत्या मारखा मऊ में गंगवार के दौरान हुई थी, जिसमें अफसर अहमद आरोपी था और इस समय जमानत पर बाहर चल रहा था। सूत्रों के अनुसार नसीम की मौत के बाद उसके साथ रहने वाले युवकों ने अफसर को मारने की कसम खाई थी। पुलिस ने इस मामले में 19 जनवरी 2024 को मुकदमा संख्या 13/24 दर्ज किया था। अफसर अहमद एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है, आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठाई गई हैं। इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना के संबंध में एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि उन्हें बदमाशों द्वारा अफसर अहमद को गोली मारने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/DPeA8ib
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply