DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में स्वदेशी मेला शुरू:वासुदेवानंद सरस्वती ने किया उद्घाटन, देशभर के उत्पाद एक मंच पर

प्रयागराज में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और देशी उद्योगों को सशक्त करने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच की ओर से संगम नगरी प्रयागराज में स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया गया। यह मेला 2 जनवरी 2026 तक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) परिसर में आयोजित किया जाएगा। मेले का उद्घाटन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग, व्यापारी, हस्तशिल्पी और आम नागरिक मौजूद रहे। स्वदेशी मेले की अध्यक्ष डॉ. कृतिका अग्रवाल ने बताया कि मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ देशभर के हस्तशिल्पियों और कारीगरों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न राज्यों के 150 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर के हस्तशिल्प, बनारसी साड़ियां, मुरादाबाद के पीतल के हस्तशिल्प तथा ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत प्रतापगढ़ के आंवला उत्पाद प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि आमजन को स्वदेशी से जोड़ने के लिए मेले में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शिखा दरबारी ने स्वदेशी आंदोलन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी मूवमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत पर लगाए जा रहे टैरिफ के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाना और भी जरूरी हो गया है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है और यदि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाया जाए, तो छोटे, कुटीर और मध्यम उद्योगों को बड़ा संबल मिलेगा। उन्होंने 1905 के स्वदेशी आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि आज एक बार फिर उसी भावना को जीवंत करने की जरूरत है, जिससे भारत को 5 ट्रिलियन नहीं बल्कि 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे मेलों का आयोजन करेगा।


https://ift.tt/zKIG2re

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *