प्रयागराज में पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर एक महिला के घर में चल रहे सेक्स रैकेट पकड़ा है। रविवार को पुलिस को रेड में चार युवतियां और पांच युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह रैकेट कब से संचालित हो रहा था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। छापेमारी की कार्रवाई नई बस्ती कीडगंज में हुई है। घटना को लेकर इलाके में यह भी चर्चा है कि जिस मकान में छापा पड़ा, वह किसी महिला एडीएम का बताया जा रहा है। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित अधिकारी यह मकान पहले ही बेच चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि मकान के स्वामित्व की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। खबर अपडेट की जा रही है…
https://ift.tt/axgyk8m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply