प्रयागराज में आज बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ है। सुबह की शुरुआत हल्की धूप से हुई है लेकिन गलन बढ़ने से लोग ठंड से परेशान दिखे। जगह-जगह अलाव के सामने लोग बैठे रहे। मौसम विज्ञानी बताते हैं कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूर प्रदेश में दिख रहा है। आज बुधवार सुबह से ही गलन तेज हो गई है। आने वाले 2-4 दिनों में स्थिति इसी तरह की रहेगी। अभी फिलहाल कोहरे से राहत है। वहीं, नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों पर रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं ताकि जरूरतमंदों को वहां पर रोका जा सके। वहीं, अलग अलग जगहों पर कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उत्तर भारत में विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होने की वजह से प्रयागराज जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (वाराणसी-दिल्ली) और त्रिवेणी एक्सप्रेस (टनकपुर-शक्ति नगर) जैसी कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल जैसी ट्रेनों को 24 घंटे तक री-शेड्यूल किया गया है, जिससे वे 28 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। ऊंचाहार एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस भी 2 से 8 घंटे की देरी से चलने की सूचना है।
https://ift.tt/fh9qJ7Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply