प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कटहुला गौसपुर निवासी शिवपूजन पाल के एसबीआई खाते से साइबर अपराधियों ने 66,500 रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवपूजन पाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 1 नवंबर को उनके एसबीआई झलवा शाखा के बचत खाते से यह राशि ऑनलाइन माध्यम से निकाल ली गई। ठगी की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार, ठगी गई रकम में से 28,214.61 रुपये को फिलहाल होल्ड कर लिया गया है। हालांकि, शेष राशि की रिकवरी और मामले की विस्तृत जांच अभी लंबित है। शिवपूजन पाल ने पुलिस से पूरी राशि बरामद करने और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उनकी तहरीर के आधार पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
https://ift.tt/u4FvwRi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply