प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेली उपरहार (मोहल्ला बैंक रोड) में सरकारी भूमि पर लगे एक शासकीय बोर्ड को अज्ञात व्यक्तियों ने उखाड़कर गायब कर दिया है। इस मामले में क्षेत्रीय लेखपाल राकेश मिश्रा ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, बेली उपरहार स्थित भूखंड संख्या 500, जिसका रकबा 1.461 हेक्टेयर है, खेवट संख्या 1 पट्टी सरकार बहादुर दौलत मदार के नाम दर्ज है। यह भूमि शासकीय संपत्ति है। इस भूमि का नया स्वामित्व परिवर्तन न हो और इसे सरकारी संपत्ति के रूप में चिह्नित किया जा सके, इस उद्देश्य से 5 नवंबर 2025 को स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में एक स्टील का बोर्ड लगाया गया था। लेखपाल राकेश मिश्रा ने बताया कि 3 दिसंबर को यह बोर्ड अज्ञात व्यक्तियों ने उखाड़कर गायब कर दिया। शासकीय भूमि से पहचान बोर्ड का हटाया जाना एक गंभीर मामला माना जा रहा है। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति या समूह द्वारा इस जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा सकता है। लेखपाल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर को प्रमाणित कर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना कर्नलगंज प्रभारी ने बताया, जांच सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार से कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cieZFtI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply