प्रयागराज की हंडिया पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता अकमल इमाम को गिरफ्तार कर लिया है। अकमल इमाम पर भाजपा की गंगानगर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के खिलाफ फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। जिसके चलते गंगानगर इलाके के तीन अलग-अलग थानों में उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। यह मुकदमा भाजपा कार्यकर्ताओं की लिखित तहरीर पर हंडिया थाने में दर्ज किया गया था। अकमल इमाम पर एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप थ कि अकमल इमाम ने भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के एक वीडियो को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कार्यकर्ताओं के अनुसार, इस पोस्ट के जरिए यह भ्रामक खबर फैलाई गई कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है, जबकि जिला अध्यक्ष ने कुछ और बातें कही थीं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सपा जिला उपाध्यक्ष ने वीडियो को काटकर कई एंगल से जोड़ा, जिससे प्रदेश में नफरत की भावना फैल सके। इन आरोपों के बाद जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के समर्थकों ने अकमल इमाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अकमल इमाम नगर पंचायत हंडिया के निवासी हैं। वह सोशल मीडिया पर किसानों, नौजवानों और अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहते हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद से अकमल इमाम की तलाश जारी थी, जो शुक्रवार को पकड़ा गया। उससे पूछताछ कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
https://ift.tt/NlMFvzQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply