प्रयागराज कानपुर हाईवे पर हाईकोर्ट के एकलव्य चौराहे पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में प्रतियोगी छात्र आरजू यादव (24) की मौत हो गई। मूलरूप से गोपरी चांदपुर, थाना जैदपुर, अंबेडकरनगर निवासी आरजू पिछले 6 साल से सलोरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। शाम करीब 6 बजे वह कमरे से बाहर निकला था। देर रात तक जब वापस नहीं लौटा तो दोस्तों की चिंता बढ़ने लगी। फोन मिलाने पर हादसे की सूचना मिली। बताया गया कि वह रैपिडो बाइक से रात करीब 10:30 बजे लौट रहा था। इसी दौरान ट्रक और बाइक की टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को परिजनों को शव सौंप दिया गया। रेलवे का पेपर था
आरजू के दोस्त ने बताया शाम को उसने कहा था कि दस बजे तक आ जाऊंगा। जब दोबारा बात हुई तो उसने रैपिडो ले लिया था। काफी देर होने पर हमने फोन किया तो पता चला कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। आज उसका रेलवे का पेपर था। मकान मालिक प्रीति ने कहा आरजू दो साल से हमारे यहां रह रहा था। उसने फोन कर कहा था कि गेट बंद न कीजिएगा, लेट हो जाएगा। हादसे की खबर सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई। ट्रक चालक और बाइक चालक दोनों हिरासत में
पुलिस के मुताबिक रैपिडो बाइक बेकाबू हो गई, जिसकी वजह से वह ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक चालक और बाइक चालक दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। संबंधित वाहनों को सीज कर दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/YLqxvt3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply