DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन:प्रधानमंत्री से हिंदुओं को भारत लाने, बांग्लादेशियों को भगाने की अपील

प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचारों के विरोध में एक रैली निकाली और पुतला दहन किया। संगठनों ने प्रधानमंत्री से बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत लाने और अवैध बांग्लादेशियों को देश से बाहर करने की अपील की। यह विरोध रैली दोपहर 2 बजे सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर चौराहा से शुरू हुई, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। जुलूस सुभाष चौराहा तक गया, जहां प्रतीकात्मक पुतला दहन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने, महिलाओं और पत्रकारों के उत्पीड़न तथा हिंदू श्रमिक दीपूदास की ईशनिंदा के आरोप में हत्या जैसी घटनाओं की निंदा की। विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश से लगातार हिंदू परिवारों और धार्मिक स्थलों पर हिंसा की खबरें आ रही हैं, जिससे भारत में भी चिंता और आक्रोश का माहौल है। संगठन के जिला प्रचार प्रमुख प्रकाश वैश्य ने कहा कि यह कार्यक्रम हिंदू समाज के समर्थन और पड़ोसी देश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में आयोजित किया गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर इस मुद्दे को उठाने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान विहिप प्रखंड मंत्री राज कुमार पांडे ने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदू परिवार असुरक्षित हैं, तो भारत सरकार को उनके पुनर्वास या सुरक्षित स्थानांतरण पर विचार करना चाहिए। उन्होंने भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की, इसे “राष्ट्र की सुरक्षा और सामाजिक संतुलन का विषय” बताया। रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं ने तख्तियों और बैनरों के माध्यम से नागरिकों का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित किया और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ न्याय की मांग की।


https://ift.tt/1KatBRc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *