प्रयागराज में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर 40 बीएलओ का वेतन रोक दिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लगातार उदासीनता दिखाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी सेवा समाप्ति की संस्तुति भी भेजी जाएगी। जिले में एसआईआर अभियान के लिए कुल 4713 बूथों पर बीएलओ तैनात किए गए हैं। अधिकांश बीएलओ अपना कार्य बेहतर ढंग से कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी पाए गए जो न तो बूथों पर पहुंच रहे थे और न ही फोन कॉल रिसीव कर रहे थे। कई बीएलओ ने शादी या बीमारी का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया। शिकायतें बढ़ने पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ ने जांच शुरू कराई। सर्वाधिक लापरवाह बीएलओ शहर उत्तरी, शहर पश्चिमी और शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्रों में मिले। इसके अतिरिक्त, मेजा, करछना, सोरांव, प्रतापपुर, फूलपुर और हंडिया में भी कई बीएलओ ने लगातार कॉल नहीं उठाए। कोरांव विधानसभा में सबसे कम, केवल दो लापरवाह बीएलओ पाए गए। लापरवाही बरतने वालों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स, पंचायत सहायक और शिक्षामित्रों की संख्या सबसे अधिक है। इस पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की निगरानी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, आशा वर्कर्स के लिए सीएमओ, पंचायत सहायकों के लिए डीपीआरओ और शिक्षामित्रों की निगरानी के लिए बीएसए को लगाया गया है। इन्हें निर्देश दिए गए हैं कि बीएलओ को हर हाल में सक्रिय भूमिका में लाया जाए। मतदाता सूची से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम नंबर 0532-2644024 और टोल फ्री नंबर 1950 जारी किए गए हैं। अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट और उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं।
https://ift.tt/Yw4Qkcq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply