प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत की इकाई युवा चेतना शक्ति ने कम्बल वितरण अभियान चलाया। इस अभियान का मकसद सर्द रातों में खुले में रहने वाले लोगों को ठंड से राहत देना था। इस अभियान के तहत शहर में खुले में सो रहे लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व संध्या कनौजिया ‘श्रीजी’, अध्यक्ष, युवा चेतना शक्ति, प्रयागराज ने किया। उनके साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी भी अभियान में शामिल रहे। कम्बल वितरण में दीप किशन कनौजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष, विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत, जयदीप रावत, कार्यवाहक, युवा चेतना शक्ति प्रयागराज और राधा शुक्ला, कार्यवाहक, युवा चेतना शक्ति प्रयागराज ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम ने देर रात सड़कों, चौराहों, फुटपाथों, रेलवे स्टेशन परिसर और खुले स्थानों पर पहुंचकर ठंड से परेशान जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत और सुकून साफ दिखाई दिया। इस मौके पर कहा गया कि यदि एक छोटी-सी कोशिश किसी ठिठुरती रात में किसी को गर्माहट दे सके और किसी को चैन की नींद मिल सके, तो यही मानव सेवा की सबसे बड़ी सफलता है।
https://ift.tt/tzkCLF4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply