उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) प्रयागराज क्षेत्र में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए बुधवार को राजापुर स्थित प्रयाग डिपो कार्यशाला में भर्ती मेला शुरू हुआ। सुबह 10 बजे प्रक्रिया शुरू होते ही बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी कार्यशाला पहुंचने लगीं। शाम 5 बजे तक कुल 67 महिलाओं ने मौके पर ही ऑफलाइन आवेदन जमा किए। दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया जारी है, जिसके बाद पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण के उपरांत बसों में परिचालक के तौर पर तैनात किया जाएगा। यह भर्ती मुख्य रूप से यूपी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्काउट-गाइड, एनएसएस, एनसीसी और यूपी कौशल विकास मिशन से जुड़ी प्रशिक्षित महिलाओं के लिए है। हालांकि, 12वीं पास और ट्रिपल सी प्रमाणपत्र धारक 18 से 40 वर्ष की कोई भी महिला इसमें आवेदन कर सकती है। चयनित परिचालकों को संविदा के आधार पर अनुबंध पत्र जारी किया जाएगा। उन्हें साधारण और एसी दोनों प्रकार की बसों में तैनाती मिलेगी। मानदेय 2.02 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित है। इसके अतिरिक्त, 22 दिन की ड्यूटी और न्यूनतम 5,000 किलोमीटर का मानक पूरा करने पर 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। अन्य लाभों में मुफ्त यात्रा पास, रात्रि भत्ता और चार वर्ष की सेवा पर उत्कृष्ट-उत्तम प्रोत्साहन योजना शामिल हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनवर अहमद ने बताया कि भर्ती मेला पूरे दिन जारी रहेगा और सभी पात्र अभ्यर्थियों का चयन आज ही कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन करने वाली महिलाओं में अधिकतर स्वयं सहायता समूह की सदस्य और एनएसएस-एनसीसी की पूर्व कैडेट्स शामिल हैं।
https://ift.tt/DEMgLb2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply