प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला ने दबंगों पर घर में घुसकर तोड़फोड़, छेड़छाड़, लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता नूपुर वर्मा उर्फ जूली वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है। पीड़िता के अनुसार, यह घटना 26 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे हुई। जब वह अपनी बुआ के साथ सामान लेकर घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि शिवशंकर यादव, सतेन्द्र यादव, दीपू यादव समेत 8-10 अज्ञात लोग उनके घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे हुए थे। आरोपी घर का सामान तोड़फोड़ कर बाहर फेंक रहे थे। जब नूपुर वर्मा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं। उन्होंने पीड़िता के बाल पकड़कर पटक दिया और गलत तरीके से छूकर छेड़छाड़ की। शिकायत में कहा गया है कि शिवशंकर और सतेन्द्र ने गलत नियत से उनके सीने पर हाथ लगाया और धमकी दी कि “इज्जत बचानी है तो यहां से निकल जाओ।” इसके बाद, आरोपियों ने कटर मशीन से घर का दूसरा ताला तोड़ा। उन्होंने शादी के सोने-चांदी के गहने, अन्य कीमती सामान और अलमारी में रखे 7500 रुपये लूट लिए। पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि वह दोबारा इस मकान में रहना चाहें तो उन्हें एक लाख रुपये देने होंगे, अन्यथा उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। जाते-जाते आरोपी उनके दोनों कमरों में अपना ताला लगाकर चले गए। घटना के तुरंत बाद, पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने खुद को गरीब और बेसहारा बताते हुए पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई। सिविल लाइंस पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर थाने में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
https://ift.tt/F5s8lLb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply