प्रयागराज में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है। गलन से हर कोई परेशान दिख रहा है। ठंड से लोग कांपते दिख रहे। हर व्यक्ति एक दूसरे से मिलते ही अपने बात की शुरुआत भीषण ठंड से कर रहा है। हर किसी की जुबां से एक ही बात… ठंड बहुत है। एक दूसरे से ठंड से बचकर रहने की नसीहत भी दे रहे हैं। संडे को पूरे दिन और रात गलन से लोग ठिठुरते दिखे। यही स्थिति आज सोमवार को भी है। 10 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच चुका है। ठंड और कोहरे के चलते यातायात भी प्रभावित हो रही है। प्रयागराज एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस समेत 10 से ज्यादा ट्रेनें 6 से 8 घंटे प्रयागराज पहुंच रही हैं। इसी तरह फ्लाइटें भी प्रभावित हुई हैं। डॉक्टर की सलाह.. गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें TB सप्रू हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. मंसूर अहमद अपनी ओपीडी में आने वाले मरीजों को ठंड से बचाव की एडवाइजरी दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ज्यादा जरूरी होने पर घर से निकलें और गर्म कपड़े पहनें और बाइक से चल रहे हैं तो कान और नाक जरूर अच्छे से बंद रखें। भारी कपड़ों की एक परत पहनने के बजाय ढीले फिटिंग वाले, हल्के लेकिन गर्म ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनना बेहतर होगा। शरीर को गर्म रखने के लिए सिर, गर्दन, हाथ और पैरों की उंगलियों को अच्छी तरह ढंकना जरूरी है, क्योंकि इन्हीं हिस्सों से शरीर का तापमान तेजी से गिरता है।
https://ift.tt/6BUbgmV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply